अनुज (रामानुज) शर्मा
रामानुज शर्मा छत्तीसगढ़ में अनुज शर्मा के नाम से जाने जाते हैं | छत्तीसगढ़ी फिल्मों के माध्यम से वे एक मानक बन गए हैं, उन्होंने अभिनय के साथ गायन और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी प्रतिमान स्थापित किया है | उन्होंने छत्तीसगढ़ी लोक कला को लोकप्रिय बनाने के लिए रेडियो और सेटेलाइट चैनल्स पर भी नई पहल करते हुए भारी सफलता पाई है | छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय नायक और आज के सुपर स्टार बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनुज सदैव सक्रिय और अग्रणी रहे |
पद्म श्री से सम्मानित अनुज का जन्म 15 मई 1976 को भाटापारा में हुआ, जहाँ उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की और रायपुर से स्नातकोत्तर कि उपाधि 1998 में पूर्ण की, इस दौरान संगीत और गायकी में भी प्रशिक्षित हुए | सन 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के साथ फिल्म मोर छईहां भुइंयाँ के नायक के रूप में अनुज मानों नवगठित राज्य में युवाओं के आदर्श, चरित्र और सपनों के प्रतीक बन गए | यह फिल्म मोर मोर छईहां भुइंयाँ रायपुर के बाबूलाल टाकीज में 106 दिन लगातार 5 शो में चली और सफलतापूर्वक 27 सप्ताह तक चल कर शोले और जय संतोषी मन जैसी फिल्मों के रिकार्ड तोड़े वहीँ नयापारा और राजिम के एक-एक सिनेमा हाल में पुरे 24 घंटे में आठ शो में प्रदर्शन का अनूठा रिकार्ड बनाया |
अनुज ने ई टीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ पर आंचलिक लोक संगीत के कार्यक्रम फोक झमाझम का संचालन प्रारंभ किया जो बहुत ही सफल रहा | एंकर के रूप में अनुज द्वारा प्रस्तुत कुल 125 एपिसोड प्रतिष्ठित और लोकप्रिय हुए | 94.3 माय एफएम पर उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीतों का कार्यक्रम माय 36 डिग्री प्रस्तुत किया और वे इस माध्यम से पहले छत्तीसगढ़ी आरजे बने | कार्यक्रम के गीतों को रोचक और दिलकश अंदाज़ में प्रस्तुत करने के उनके तरीके के कारण यह कार्यक्रम आरम्भ से ही लोकप्रियता कि बुलंदियों को छूने लगा |
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार अनुज ने अब तक लगभग 30 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है | छत्तीसगढ़ी कि अब तक कि सबसे सफल चार सिल्वर जुबली फिल्मों में से चारों के नायक अनुज ही है | इसके साथ-साथ उन्होंने फिल्म निर्माण, निर्देशन तथा फिल्मों में गायन भी किया है | अपनी अभिनय कला और बहुमुखी प्रतिभा के चलते वे लोक-आंचलिक फिल्मों के अत्यंत चहेते एवं सफल कलाकार हैं | फिल्म उद्योग को मात्र व्यवसाय और मनोरंजन के बजाय उन्होंने संस्कृति और परम्पराओं के सम्मानजनक प्रदर्शन का साधन माना है और इसी के अनुरूप अपने प्रयासों से उन्होंने छत्तीसगढ़ी सिनेमा को छत्तीसगढ़ कि अस्मिता के रूप में भी स्थापित करने में मददगार साबित किया है |
अनुज मंचीय कार्यक्रमों के भी अत्यंत लोकप्रिय और प्रसिद्ध कलाकार हैं | छत्तीसगढ़ के आलावा उन्होंने महाराष्ट्र, उड़ीसा और मध्यप्रदेश में 300 से भी अधिक स्टेज शो किये हैं, इनमे शासन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव,राजिम कुम्भ और अन्य प्रतिष्ठित मंच सम्मिलित है | अनुज नाईट कहलाने वाले स्टेज शो कि सम्पूर्ण रुपरेखा, निर्देशन और संयोजन अनुज द्वारा किया जाता है, पूरी रात चलने वाले इन कार्यक्रमों में 50 से भी अधिक कलाकारों के साथ अनुज नृत्य,अभिनय व संचालन सहित गायन भी करते हैं |
4 बार बेस्ट एक्टर पुरस्कार और बेस्ट प्ले बैक सिंगर से सम्मानित अनुज को संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एकमात्र छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल में उन्हें सर्वश्रेष्ठ नायक के पुरस्कार से नवाजा गया | स्कूली शिक्षा के दौरान उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार 1992 (स्काउट), आल इण्डिया बेस्ट कैडेट 1997 (एन सी सी) सी सर्टिफिकेट 1998 (एन सी सी एयर विंग) व कला के क्षेत्र में कई पुरस्कार प्राप्त किये |
छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत, संस्कृति और भाषा में योगदान के लिए अनुज को भारत के माननीय राष्ट्रपति जी ने सन 2014 में पद्म श्री से सम्मानित किया है | स्वच्छ भारत अभियान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी ने अनुज को प्रदेश के 9 रत्नों में शामिल किया है |