Shape

News

CG News

Anuj Sharma: चक्रधर समारोह में शामिल हुए अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ी गीतों से बंधा सुरों का समां, देखें .
  • 2024-11-27

Anuj Sharma: चक्रधर समारोह में शामिल हुए अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ी गीतों से बंधा सुरों का समां, देखें .

Anuj Sharma: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चल रहे 10 दिवसीय चक्रधर समारोह के 9वें दिन पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। अनुज शर्मा के छत्तीसगढ़ी लोक गायन ने देर रात तक दर्शकों को झुमाया रखा। उन्होंने गुरू वंदना से गीत आरंभ करते हुए छत्तीसगढ़ी में जसगीत गाकर श्रोताओं को अपने साथ जोड़ा और खूब वाहवाही पायी। बता दें कि 9 साल बाद भाग लेने पहुंचे अनुज शर्मा ने मंच की तारीफ करते हुए कहा कि, यह ऐसा मंच है जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार अपने करियर की उपलब्धियों में गिनते हैं।

यहां पर प्रदर्शन करना गर्व की बात

इस दौरान उन्होंने मंच की तारीफ की और कहा कि,यह एक ऐसा मंच है जिसे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कलाकारों के द्वारा अपने करियर की उपलब्धियों गिनते हैं। इसके अनुज शर्मा ने कहा कि चक्रधर समारोह कला का ऐसा मंच है, जहां पर प्रदर्शन करना कलाकारों के लिए गर्व की बात होती है। देश दुनिया के (Anuj Sharm) कलाकार यहां पर आके खुद को सम्मानित महसूस करते हैं।