नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए सोमवार को यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों पद्मश्री से सम्मानित किया गया। मोर छैयां भुइंया, मया दे दे मया ले ले, झन भुलव मां बाप ला और मया जैसी सिल्वर जुबली फिल्मों में अभिनय से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले अनुज को यह सम्मान छत्तीसगढ़ी फिल्मों व कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु दिया गया।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा की सभी सिल्वर जुबली फिल्मों के अभिनेता के रूप में अनुज का नाम दर्ज है, आज तक छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी फिल्म अनुज के अभिनय के बिना सिल्वर जुबिली नहीं हुई है।



